
एमवीडीए व नगर निगम समन्वय बनाकर नगरीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को जल्द करें पूरा : पं. श्रीकान्त शर्मा
–सुभाष इंटर कॉलेज से बंगाली घाट की ओर बन रही सड़क का कार्य 30 जून तक करें पूरा
– लापरवाह ठेकेदारों पर करें कार्रवाई
मथुरा।विधायक मथुरा-वृन्दावन पं. श्रीकान्त शर्मा ने सोमवार को मथुरा के वार्ड 48 व वार्ड 57 में सुभाष इंटर कॉलेज से विश्राम घाट एवं होलीगेट क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने एमवीडीए व नगर निगम को समन्वय बनाकर सड़क निर्माण का कार्य 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही डीएम मथुरा को गुणवत्ता की लगातार निगरानी के लिए कहा।
वार्ड 48 में सुभाष इंटर कॉलेज के नजदीक करीब 800 मीटर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है इसमें 300 मीटर तैयार सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने और शेष 500 मीटर में पक्की सड़क व इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम जल्द पूरा करने के उन्होंने एमवीडीए को निर्देश दिये।
उन्होंने आमजन के हित में एमवीडीए, नगर निगम व जल निगम को समन्वय बनाकर नगरीय क्षेत्र में चल रहे सड़क, सीवर व पेयजल के विकास कार्यों को पूर्ण करने और नये कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये।
नगर निगम को गलियों की स्वच्छता के निर्देश दिये, कहा कि नियमित स्वच्छता कर्मी आएं व कूड़े का कलेक्शन भी हो इसकी लगातार निगरानी करें। पानी की डैमेज लाइन को तुरंत दुरुस्त करें, पेयजल की लाइन में गंदगी न जाये। पानी की आपूर्ति बाधित न हो, मोटर में खराबी तुरंत दुरुस्त करने के लिए स्टाफ उपलब्ध रहे। बंगाली घाट में खुले पड़े कुएं में जाली की व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति पर्याप्त हो रही है, विद्युत विभाग अनावश्यक रोस्टरिंग न करे।