
राया में सेंट्रो कार बनी आग का गोला, जली नगदी
कार सवारों ने कूदकर बचायी जान
मथुरा। थाना व कस्बा राया के हाथरस अलीगढ़ मार्ग कोयल फाटक पर रविवार दोपहर एक चलती सेंट्रो कार आग लग गयी जिसमे सवार लोगो ने कूद कर अपनी जान बचायी। घटना से कस्वे में हड़कम्प मच गया इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहन जहा के तहा रुक गए जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना पर पहुची पुलिस व स्थानीय लोगो ने गाड़ी में लगी आग को बुझाकर राजमार्ग साफ कराया। बताया गया गाड़ी में चालक सहित दो अन्य लोग भी मौजूद थे। जो कि मथुरा से कासगंज के लिये जा रहे थे कोयल फाटक के पास बनी दुकान से पानी की बोतल लेने के लिए नीचे उतरे थे अचानक गाड़ी में आग लग गयी और देखते ही गाड़ी धू धू कर जलने लगी गाड़ी में सवार दो अन्य लोगो ने कूदकर अपनी जान बचायी। सूचना पर राया पुलिस घटनास्थल पर पहुच गयी और स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पा लिया। कार सवार लोगो ने बताया कि गाड़ी में एक लाख रुपये नगद और कपड़े जलकर खाक हो गए।