धार्मिक स्थल और क्रांतिकारियों के नाम पर मथुरा में दौड़ेंगी बसें

 

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली होने के कारण अब बसों एवं बस स्टैण्डों का नाम श्रीराधारानी सहित धार्मिक स्थल और क्रांतिकारियों के नामों पर होंगे। जिसको लेकर बुधवार उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम और प्रशासन की बैठक में 20 नाम चिन्हित किए गए हैं।इन नामों को अब मुख्यालय भेजा जाएगा। वहीं से हरी झंडी मिलने के बाद बस और बस स्टैंड के नाम रखे जा सकेंगे।

बुधवार स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि बस और बस स्टैंड के नाम धार्मिक स्थल और क्रांतिकारियों के नाम पर चिन्हित किए गए हैं। इसके लिए प्रशासन के साथ बैठक हुई है। मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद ही बस और बस स्टैंड का नामकरण हो सकेगा।

चिन्हित बस और बस स्टैण्ड के नाम

पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्सप्रेस, राजा महेंद्र प्रताप सिंह एक्सप्रेस, शहीद लक्ष्मण सिंह एक्सप्रेस, प्रो. चिंतामणि शुक्ल एक्सप्रेस, गिर्राज महाराज एक्सप्रेस, ठाकुर बांके बिहारी एक्सप्रेस, द्वारकाधीश एक्सप्रेस, गोकुल एक्सप्रेस, नौहवारी नरवारी एक्सप्रेस, छत्तीसी मेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, निषाद राज एक्सप्रेस, राजा महेंद्र प्रताप सिंह, वीर सावरकर मेल, महारानी अहिल्याबाई होल्कर, महाराज सूरजमल, महाराणा प्रताप, सरदार बल्लभ भाई पटेल।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]