
टाटा जेस्ट कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, चालक सहित दो की मौत, दो गंभीर
मथुरा। थाना बलदेव क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 131 पर मंगलवार सुबह नोएडा से आगरा जा रही टाटा जेस्ट कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसके परिणाम स्वरूप चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिनका उपचार आगरा में चल रहा है। पुलिस ने परिवारीजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्राधिकारी महावन ने बताया, कर्ण की मौके पर ही मौत हो गई और मोहम्मद आरिफ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य दो लोगों का उपचार आगरा में चल रहा है।
उन्नाव जिले के जय गोविंद खेड़ा न्यौतनी मोहान निवासी कर्ण सिंह अपने साथी पंजाब के लुधियाना के बीआरएस नगर निवासी (मूल पता पश्चिम चंपारण के थाना लौरिया क्षेत्र के गांव बिशुनपुरवा) अजीमुल आलम, मोहम्मद आरिफ और उन्नाव के थाना औरास क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा निवासी शिवम कार संख्या पीबी04 एडी2896 से नोएडा से आगरा की ओर जा रहे थे कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे थाना बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे माइलस्टोन 131 डिवाइडर से टकराकर बेकाबू कार पलट गई। हादसे में चालक कर्ण पुत्र जमुना प्रसाद निवासी जय गोविंद खेड़ा न्यू तानी उन्नाव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजीमुल आलम पुत्र मोहम्मद आरिफ अंसारी उम्र करीब 27 वर्ष, मोहम्मद आरिफ अंसारी उम्र करीब 60 वर्ष निवासीगण बीआरएस नगर लुधियाना पंजाब और शिवम पुत्र सुरेंद्र निवासी नीमखेड़ा थाना औरस जिला उन्नाव को घायल अवस्था में कृष्णा हॉस्पिटल रामबाग आगरा में एंबुलेंस द्वारा भर्ती कराया गया, जहां पर घायल मोहम्मद आरिफ अंसारी की भी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देने के साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।