
सदर तहसील में किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किया गया वृक्षारोपण
मथुरा : सदर तहसील परिसर में स्थित किशोर न्याय बोर्ड, मथुरा के समीप श्री राजीव भारती, जनपद न्यायाधीश, मथुरा द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर श्री वीरेक अग्रवाल, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, मथुरा, अनुराग श्याम रस्तोगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मथुरा, श्री सतीश शर्मा एवं श्रीमती वंदना शर्मा, सदस्यगण, किशोर न्याय बोर्ड, मथुरा, श्री संजय कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी ने भी वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर प्रोबेशन कार्यालय के श्री मनोज कुमार चौरसिया, श्री हिमांशु मिश्र, श्री दिनेश कुमार, श्री हेमंत कुमार आदि भी उपस्थित रहे.