
सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान ने मनाया गुरु महर्षि वेदव्यास जी का प्रदुर्भव उत्सव
मथुरा। सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान मथुरा द्वारा प्राचीन मंदिर ठाकुर श्रीकेशव देव महाराज पौराणिक महाकाव्य महान विभूति महाभारत, 18 पुराण सहित श्रीमद्भागवत के रचयिता जैसे अनेक ग्रंथों के प्रेरणा स्रोत आदि गुरु महर्षि वेदव्यास जी का प्रदुर्भव उत्सव जगतगुरु सरल संत बालाजी आश्रम चौमुहां के महंत श्रीनारायण दास देवाचार्य के पावन सानिध्य में मनाया गया।
सर्वप्रथम संस्थान अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा नारायण प्रसाद शर्मा बिहारी लाल गोस्वामी पंकज शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से उनके चित्रपट पर मंत्रोच्चार के बीच अंग वस्त्र धारण करते हुए माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर वृंदावन दास गोस्वामी एवं मुन्नी लाल गोस्वामी द्वारा 51 दीपको की आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई। जगतगुरु द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा जन-जन के आराध्य गुरु महर्षि वेदव्यास जी द्वारा 18 पुराण, महाभारत सहित अनेक ग्रंथों की रचना के साथ-साथ साहित्य दर्शन का प्रेरणा स्रोत बताया, इस अवसर पर जगतगुरु ने उनको ईश्वर का आनशावतार मानते हुए,उनका महर्षि कृष्ण देपायन वेदव्यास कहा जाता है।
अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा द्वारा उनको अनेक ग्रंथों की रचिता के साथ-साथ विश्व का सबसे लोकप्रिय जन जन का प्रसिद्ध ग्रंथ श्रीमद् भागवत का रचयिता बताया राजनारायण गौड़ सहित अनेक वक्ताओं ने महर्षि के जीवन का गुणगान किया इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा जगतगुरु देवाचार्य का दुशाला माला पटका छवि चित्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जगतगुरु के साथ पधारे पांच संतो को महाभारत ग्रंथ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्यामाचरण गोस्वामी सुरेंद्र मुकुट वाले राकेश शर्मा राज नारायण गौड़ जगदीश गोस्वामी गौरव गोस्वामी इंजीनियर जय प्रकाश शर्मा मुकुट मणि शर्मा, मुन्नी लाल गोस्वामी सुरेश जी अग्रवाल, मनमोहन सर्राफ,महेश गोयल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया।