
काम न करने वाले पंचायत सहायक नपेंगे: किरन चौधरी
मथुरा। विकास खंड कार्यालय के सभागार में जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने पंचायत सचिव और पंचायतों सहायकों के साथ ऑपरेशन कायाकल्प एवं आयुष्मान कार्ड की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की।
डीपी आरओ ने बताया कि चौमुहां ब्लॉक में ऑपरेशन कार्य कल एवं आयुष्मान कार्ड की प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सचिव और पंचायत सहायकों का 1 दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश बीडिओ देवेंद्र पाल सिंह को दिए। उन्होंने कामना करने वाले पंचायत सहायकों को सेवा समाप्त करने की चेतावनी भी दी।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ संदीप चौधरी, बीडीओ देवेंद्र पाल सिंह, एडीओ पंचायत श्यामसुंदर सारस्वत आदि उपस्थित थे