विधायक पूरन प्रकाश को किया सम्मानित

        पांच बार विधायक होने पर मथुरा के लिए गौरव की बात है निदेशक विनोद दीक्षित

फोटो परिचय 2 ; फोटो परिचय : मथुरा पांच बार के विधायक पूरन प्रकाश को विधानसभा में सम्मानित के बाद मथुरा में पहुंचने पर दीक्षित इन्शोरेन्स फिनकॉर्प निदेशक विनोद दीक्षित ,पार्षद श्वेता शर्मा नरेंद्र दीक्षित किया गया जोशीला स्वागत

       मथुरा : दीक्षित इन्शोरेन्स फिनकॉर्प रजि मथुरा के द्वारा विधायक पूरन प्रकाश के पांच बार बल्देव विधायक चुने जाने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद लखनऊ से आज मथुरा आने पर दीक्षित इन्शोरेन्स फिनकॉर्प रजि के निदेशक विनोद दीक्षित के नेतृत्व में कृष्णा विहार बी एस ए इंजी रोड़ मथुरा पर जोरदार स्वागत किया गया | स्वागत के अवसर पर विधायक पूरन प्रकाश ने कहा जनता मुझ पर विश्वास करते हुए मुझे 5 बार विधायक बनाकर विधानसभा भेजा है मैं उसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं | निर्देशक दीक्षित ने कहा उत्तर प्रदेश से 35 विधायक 2022 में 5 बार विधायक बने हैं यह मथुरा के लिए गौरव की बात है 35 विधायकों में से एक हमारे संरक्षक हैं जिन्हें 5 बार से विधायक बनने पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया है आज उनके मथुरा पहुंचने पर है टीम के द्वारा सम्मानित किया गया है | महिला प्रदेश अध्यक्ष पार्षद श्वेता शर्मा ने कहा हमारी टीम के लिए गौरव की बात है कि जनता के विश्वास पांचवी बार जीत होने पर विधायक विधानसभा पहुंचे हैं | आज टीम की तरफ से विधायक जी का स्वागत किया गया इस मौके पर उन्होंने बधाई देते हुए ईश्वर से दीर्घायु की कामना की ऐसे ही समाज के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया | स्वागत कार्यक्रम में नरेंद्र दीक्षित, दीपक वर्मा, मनोज कुमार, पूजा वर्मा, पूनम शर्मा, लोकेंद्र चौधरी, मनीष शर्मा, हेमंत अग्रवाल, गगन अग्रवाल, मुख्य रूप से शामिल |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]