
बांकेबिहारी मंदिर का एडीजी आगरा जोन ने किया निरीक्षण, पूरे मामले की निष्पक्ष होगी जांच
मथुरा । वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में शनिवार तड़के क्षमता से अधिक श्रद्धालु के एकत्र होने पर हुए हादसे में जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने दोनों मृतकों के परिवारीजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के साथ ही सभी घायलों के समुचित इलाज का निर्देश भी दिया है। हादसे पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी शोक व्यक्त किया। सीएम के निर्देश पर एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आईजी आगरा रेंज नचिकेता झा आगरा मंडल के कमिश्नर अमित कुमार ने आज वृन्दावन पहुंच कर अस्पताल में भर्ती घायलों के हाल चाल जाना। उसके पश्चात मंदिर पहुंच कर सेवायतों से घटना की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों पर धर्म स्थलों में भीड़ को देखते हुए और कड़े इंतजाम किए जाए ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को लेकर उठ रहे सवालों पर अपनी सफाई दी। उनका कहना है कि जन्माष्टमी पर मंगला आरती साल में एक बार होती है, ऐसे में हर कोई श्रद्धालु चाहता है कि वो मंगला आरती के दौरान अंदर रहे। ऐसे में मंदिर परिसर में भीड़ बढ़ती गई। इसके अलावा एक निकास द्वार पर एक महिला की तबियत खराब होने के चलते उन्हें हटाने में दो-तीन मिनट लगे। इसके चलते गेट नंबर चार ब्लॉक हो गया। अधिकारियों के वीडियो बनाने और वीआईपी लोगों को एंट्री देने की बात पर उन्होंने जांच की बात कही। इसके साथ उन्होंने पूरे मामले की जांच की बात कही है।