
12 साल पूर्व जेल से भागा 50 हजार का ईनामी मुठभेड़ में साथी संग गिरफ्तार
अवधेश 2010 में जिला कारागार की दीवाल फांदकर हुआ कर हुआ था फरार, दूसरा बदमाश 51 किलो चांदी लूटकांड में को दे चुका था अंजाम
मथुरां। कोसीकलां पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं बीतीरात हुई मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली भी लगी है, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी कोसीकलां भेजा गया है।
शनिवार सुबह एएसपी देहात त्रिगुण सिंह ने बताया कि रात को कोसी नंदगांव रोड पर राधाष्टमी व शनि देव दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए थाना कोसीकलां थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा और एसओजी टीम चेकिंग में लगी थी। पुलिस ने एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पीछे बैठे मोटर साइकिल सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से अवधेश उपाध्याय पुत्र महेश चन्द्र निवासी इटोली थाना राया और कृष्ण मुरारी शर्मा पुत्र गोविन्द शर्मा निवासी ग्राम तोष थाना जैत घायल हुए हैं। अवधेश पुत्र महेश शर्मा निवासी जनपद मथुरा 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश था, जो मथुरा जिला कारागार से वर्ष 2010 में दीवाल फांद कर फरार हो गया था। वहीं, दूसरा बदमाश कुख्यात लुटेरा था, जो वर्ष 2020 में जन्म भूमि लिंक रोड पुल पर 51 किलो चांदी लूट की घटना में शामिल था। दोनों आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। बीतीरात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों आरोपित जनपद मथुरा, भरतपुर राजस्थान, आगरा, अलीगढ़, हाथरस आदि में लूट/ बैक डकैती/ हत्या सहित डकैती/ चोरी/ नकबजनी/ धोखाधडी/ अवैध शस्त्र, मादक पदार्थों की तस्करी/ हत्या का प्रयास/ गुण्डा व गैंगस्टर एक्ट आदि के लगभग दो दर्जन’ से अधिक अभियोग कई थानों पंजीकृत हैं। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने दो अदद तमंचा .315 बोर, छह अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल स्पलैण्डर बरामद की है।