आईएएस अधिकारी के भाई की पत्नी का शव फंदे पर मिला लटकता, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

 

मथुरा। शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस नेता की बहू का शव घर में फंदे पर लटकते हुए मिला। सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कांग्रेस नेता का एक पुत्र आईएएस अधिकारी है जिसके प्रभाव में मामला गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

 

रविवार दोपहर पोस्टमार्टम गृह पर मायका पक्ष के लोगों ने बताया कि 28 वर्षीय अनन्या यादव (हीना) की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व जनरल गंज, सदर निवासी यथार्थ यादव पुत्र देवेंद्र यादव से हुई थी। देवेंद्र यादव कांग्रेस नेता हैं। वहीं उनका एक बेटा देवांश यादव आईएएस अधिकारी है, जो जम्मू में तैनात है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर अनन्या को प्रताड़ित कर रहे थे। आज दहेज की खातिर ही उसकी हत्या कर दी गई। देवांश यादव के प्रभाव से पूरे मामले को रफा-दफा कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबिक घटनास्थल के हालात देख साफ लग रहा है कि अनन्या की हत्या करने के बाद शव को पंखे से लटकाया गया है। मायका पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का मुकदमा लिखे जाने की मांग की है।

मथुरा के कांग्रेस के पूर्व सभासद नंद किशोर यादव की बेटी अनन्या थी। उसकी शादी 19 महीने पहले जनरल गंज में यथार्थ यादव से की थी। शादी के बाद से ही अनन्या और यथार्थ में अनबन शुरू हो गई थी। अनन्या के पिता नंद किशोर यादव ने बताया, “हमने अपनी बेटी अनन्या की शादी खूब धूमधाम से की थी, जिसमें 51 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हुए थे। शादी के बाद से ही अनन्या के ससुर देवेंद्र, सास मधु यादव और पति यथार्थ दहेज की मांग करते रहे। उन्हीं ने हमारी बेटी की हत्या की है। नंद किशोर यादव ने आरोप लगाया कि अनन्या के ससुराल वाले दहेज में रुपयों की मांग करते थे। इस संबंध में सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]