
राया में गणेश पूजन ध्वजारोहण के साथ रामलीला का शुभारंभ
राया। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में राया में रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस दौरान गणेश जी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी और पुष्प बरसात के साथ जगह-जगह स्वागत किया।
रामलीला मैदान में गणेश एवं ध्वज पूजन के साथ रामलीला कार्यक्रम का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने पूजा अर्चना कर किया। उन्होंने कहा की मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम आदर्शकारी पुत्र थे। उन्होंने पावन लीलाओं का मंचन कर असत्य पर सत्य की विजयी की। हमें भगवान श्री राम के बताएं मार्ग चलने का संकल्प लेना चाहिए। रालोद राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेश द्विवेदी ने कहा कि यह प्राचीन परम्परायें हमको बहुत कुछ सिखाती हैं। भगवान श्रीराम की लीलाओं से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा ने कहा कि राया में रामलीला का ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है वह बहुत सरहानीय है।
इस दौरान गणेश जी की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी। शोभायात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर कटरा बाजार, रेतिया बाजार, मांट रोड, मथुरा रोड, कटरा बाजार होते हुए रामलीला मैदान में जाकर सम्पन हुयी। इस दौरान भक्तजनों ने पुष्प बरसात के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, शशि कुमार पांडेय, कालीचरन अग्रवाल, मनोज वार्ष्णेय, भोले रावत, रूद्र प्रकाश सारस्वत, अक्षत शर्मा, मुकेश अग्रवाल, सुधीर व्यास, प्रमेंद्र चौधरी,हरेंद्र चौधरी, डा. शिवदत्त शर्मा, अमित गोयल, प्रतुल गंगल,अंकुर सिंह, विकास चौधरी, महताब सिंह, महाराज सिंह, रविकुमार श्री वास्तव, उमेश चंन्द्र सारस्वत,लवली अग्रवाल, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे