
विधायक श्री कांत शर्मा ने जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम का फीता काटकर किया उद्घाटन
मथुरा । विधायक मथुरा वृंदावन श्री कांत शर्मा ने सोमवार को दिवाली के पावन अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर विधायक श्री कांत शर्मा ने कहा
सरकार सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम लगवा रही है। हेल्थ एटीएम लगने से पांच मिनट में 50 से अधिक जांचें आसानी से हो सकेंगी। यह सुविधा निशुल्क मिलेगी।
जांच रिपोर्ट टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर को ऑनलाइन भेजकर उचित परामर्श लिया जा सकेगा। हेल्थ एटीएम में वजन, पल्स रेट जैसी सामान्य जांच के साथ ही ब्लड शुगर, यूरीन, डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, आर्थराइटिस प्रोफाइल, प्रेगनेंसी टेस्ट, टाइफाइड जैसी जांचें भी हो जाएगी।इससे पांच मिनट में जांचें होने के साथ रिपोर्ट मिलेगी। इसका फायदा मरीजों को मिलेगा। यहां विधायक श्री कांत शर्मा ने हेल्थ एटीएम से अपनी जांचें कराई
इस अवसर पर विजय शर्मा पार्षद ,मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, दिनेश सागर , आशीष शर्मा, सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा, सीएमएस डॉ मुकुंद बंसल , डॉ भूदेव, डॉ नीरज अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे