
हमलावरों ने बल्देव में कुल्हाड़ी मारकर की किसान की हत्या
मथुरा।बलदेव क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक किसान की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बड़ी बेरहमी से इस वारदात को अंजाम दिया। कस्बा के चौथाई मोहल्ला निवासी योगेंद्र पांडेय दोपहर के वक्त साइकिल से खेत पर जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने हमला कर दिया। जान बचाकर योगेंद्र भागे तो हमलावरों ने सबसे पहले उनके पैरों पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया। किसान जब ट्यूबवेल की कोठरी की छत पर चढ़ने का प्रयास करने लगा तो उसके कमर और सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित परिवार की ओर से छह नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
किसान योगेंद्र की हत्या से हर कोई स्तब्ध है। लोगों का कहना है कि इतनी बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार किए गए कि उन्हें भागने का भी वक्त नहीं मिला। पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन सभी सदस्य फरार हो चुके थे। बलदेव थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि मृतक के भाई श्याम पांडेय ने तहरीर देकर कहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है। छह नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। जांच की जा रही है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। उधर, इस हत्याकांड के बाद परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश है। योगेंद्र पांडेय की निर्मम हत्या के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की दो पुत्रियों का विवाह हो गया है, एक पुत्र देवेंद्र कुमार 16 वर्ष का है। योगेंद्र की हत्या के बाद परिजन के आंसू नहीं थम रहे।