बहुत जल्द ही मथुरा में भी काशी की तरह भव्यता होगी:रीता बहुगुणा

 

मथुरा: जिले मेंगुरुवार शाम विश्व जागरण मानव सेवा संघ चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गांव मावली स्थित संत आशीर्वचन कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि संसद सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पहुंची. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कौशिक जी महाराज ने गौ सेवा और देश की सेवा में अपना पूरा जीवन दान कर दिया. उनकी मैं आभारी हूं. उन्होंने कहा कि अयोध्या काशी के बाद अब मेरी मथुरा पर निगाह है. 2024 तक राम मंदिर दर्शन योग्य हो जाएगा लेकिन, उसकी छटा बढ़ती जाएगी और उसका विकास होता जाएगा. अयोध्या का जो दीपोत्सव हुआ है उसने पूरे विश्व को चकित कर दिया. आप देख रहे हैं कि काम बहुत तेजी से हो रहा है.

 

रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि तुलसी तपोवन एक ऐसा स्थान है, जहां हमारे बहुत बड़े संत परम आदरणीय कौशिक जी महाराज ने गाय सेवा की परंपरा स्थापित की थी. आज 35 हजार से ज्यादा गाय जो कि समाज के लिए दुधारू नहीं है. वह बीमार है विकलांग है. उनकी सेवा में अपने आप को उन्होंने समर्पित किया है. साथ ही साथ अध्यात्म के माध्यम से प्रवचनों के माध्यम से अपनी वाणी के माध्यम से समाज को जो वह नैतिकता की राह दिखा रहे हैं. सरल और एक अच्छा जीवन जीने की बात कह रहे हैं, वह निश्चित रूप से हम सबके लिए बहुत ही लाभदायक है. कौशिक जी महाराज का सम्मान पूरे विश्व में है. इनका ज्ञान इनकी तप सब तक पहुंचती है. मैं यहां आकर बहुत आनंद का एहसास कर रही हूं. जैसा कि मैंने आपसे कहा दुखी मन से जो कोई यहां आता है. इनके प्रवचन सुनता है वाणी को सुनता है तो उसका दुख हल्का होता जाता है. मैं तो यही कहूंगी कि हम सबको इस तुलसी तपोवन से जुड़ना चाहिए. यहां की अध्यात्म से और गौ सेवा से जुड़ना चाहिए

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]