
धूमधाम से निकली अक्रूर रथ यात्रा
मथुरा। शहर में आज भगवान का अक्रूर शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई । बैंड बाजों की धुनों पर थिरकते महिला और पुरुष चार चांद लगा रहे थे अक्रू रथ यात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर धर्म प्रेमियों ने स्वागत सत्कार किया शहर के अप्सरा पहले से शुरू हुई यात्रा होली गेट, छत्ता बाजार , विश्राम बाजार , चौक बाजार ,मंडी रामदास होती मसानी पहुंची