पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

 

मथुरा।समाजवादी पार्टी द्वारा कालिंदी ग्रीन कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 84 वी जयंती मनाई गई जिसमें समाजवादियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ होने कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष डॉ अबरार हुसैन ने कहा इटावा जिले के सैफई गांव में 22 नवंबर, 1939 को जन्‍मे मुलायम सिंह यादव ने शुरुआती जीवन एक शिक्षक के रूप में शुरू किया और 1967 में पहली बार विधानसभा के सदस्य चुने गए। वह वर्ष 1977 में रामनरेश यादव के नेतृत्व वाली जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार में पहली बार मंत्री बने। वर्ष 1989 में वह पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और 1996 में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद संयुक्त मोर्चा की सरकार में वह रक्षा मंत्री भी बने। यादव 2003 से 2007 तक दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।

पूर्व जिला महासचिव वीरेंद्र यादव और पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदीप चौधरी ने कहा अपने लंबे राजनीतिक जीवन में मुलायम सिंह यादव ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की।पहलवान और शिक्षक रहे मुलायम ने लंबी सियासी पारी खेली। तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे। केंद्र में रक्षा मंत्री रहे। उन्हें बेहद साहसिक सियासी फैसलों के लिए भी जाना जाता है।

महानगर के निवर्तमान महासचिव रवि यादव ने कहा मुलायम सिंह यादव जी कहा करते थे मेरा जन्मदिन मनाया जाता है, लेकिन मुझे खुशी तब होगी जब गरीब से गरीब व्यक्ति का जन्मदिन मनाया जाएगा

संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव ने किया

मुख्यरूप से समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक,यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सतीश पटेल,युवजन सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष रघुराज यादव, अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अन्नू भाई,पवन चौधरी,सलीम खान, शारीक अली डीके,रवि दिवाकर,राहुल,कमरुद्दीन मलिक,मुरारी यादव,महेंद्र चौधरी,गोपाल सैनी,बिलाल अहमद,नजर पहलवान, आदि उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]