
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करते भीड़ के दबाव में महिला श्रद्धालु हुई बेहोश
वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शुक्रवार की शाम भीड़ के दबाव में फंसी युवती बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। परिवार के लोगों ने युवती को स्वयं प्राथमिक उपचार दिया जबकि मौके से चिकित्सक नदारद थे।बताया जा रहा है कि कानपुर निवासी 20 वर्षीय रिया परिवार के साथ वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आई थी। यहां परिवार के लोग मंदिर के प्रवेश द्वार संख्या-2 पर शाम लगभग 4.30 बजे ठाकुरजी के दर्शन करने की प्रतीक्षा में खड़े हुए थे। इसी दौरान गेट नंबर दो पर भीड़ का दबाव बढ़ता गया।
जैसे ही परिवार मंदिर में प्रवेश कर रहा था तभी रिया की तबियत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।
यह देख परिवार वालों के हाथ पैर फूल गए। उन्होंने रिया को उठाया और गेट नंबर दो के पास अस्थायी क्लीनिक पर ले गए लेकिन यहां डॉक्टर नहीं था। इसके बाद तत्काल साथ परिजन ने रिया को स्ट्रेचर पर लिटाकर उसके हाथ पैरों में मालिश की। पानी पिलाने का प्रयास किया, कुछ देर के बाद युवती को होश आ गया।