
पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस।
युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा योद्धाओं के अदम्य साहस को याद किया
मथुरा/नवादा स्थित होटल विनायक पैलेस में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मथुरा के तत्वाधान में विजय दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 1971 युद्ध के वीर योद्धाओं एवं मुख्य अतिथि कर्नल लाखन सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर की। युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा योद्धाओं के अदम्य साहस को याद किया। कैप्टन अमर सिंह ने बताया कि युद्ध के दोरान वे 15 ग्रेनेडियर, आर एस पुरा में तैनात थे और युद्ध को साहस के साथ लड़ा। सूबेदार प्रताप सिंह ने बताया कि मैंने 4 ग्रेनेडियर, दीना नगर पंजाब में रहकर युद्ध लड़ा और जीता। सूबेदार पी पी गौतम ने बताया कि इस युद्ध में वे 606 ईएमई बटेलियन बरेली में थे और युद्ध के चश्मदीद रहे। नेवी के पूर्व गोताखोर एस के सिंह ने बताया कि वे आई एन एस वीर नामक जंगी जहाज में थे और वहां से विभिन्न ऑपरेशन में भाग लिया। कर्नल लाखन सिंह ने विजय दिवस के बारे में बताते हुए सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला अध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए संगठन की मजबूती एवं विस्तार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 1971 युद्ध के जावाज सूबेदार पी पी गौतम ने की तथा मंच संचालन डॉ रमेश चन्द पूर्व जे सी ओ ने किया । समारोह में योगेन्द्र कुमार, महामंत्री बृज प्रान्त, राजबीर सिंह कोषाध्यक्ष, बलबीर सिंह महामंत्री , सुबेदार राजेश कुमार, सुबेदार ओमवीर, राकेश ठेनुआ पार्षद पवन कुमार, ऋषिदेव नेवी, आर आर शर्मा, चंद्रवीर सिंह, सुबेदार बच्चू सिंह, बलदेव सिंह, आदि उपस्थित रहे।