
बाइक सवार आढ़तिया की हादसे में मौत
मथुरा। राया आयराखेड़ा रजबहा के निकट बाइक सवार आढ़ती की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। गांव आयराखेड़ा निवासी आढ़ती विष्णु (34) की मथुरा रोड नवीन उपमंडी में सब्जी की थोक की दुकान है।शुक्रवार रात विष्णु राया से सब्जी विक्रेताओं से धन संग्रह कर रात नौ बजे बाइक से घर जा रहा था। राया-आयराखेडा मार्ग पर रजबहा के समीप कोई पशु उसकी बाइक से टकरा गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजन को दी। सूचना पर घरवाले व प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।
आढ़ती को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। परिजन इस मामले में हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। परिजन ने बताया कि विष्णु के शरीर पर खरोंच तक नहीं है, केवल छाती में चोट के निशान हैं।
भाई महेश ने घटना की तहरीर थाना राया पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की रात को हादसे में विष्णु की मौत हुई है। जब घटना हुई थी, उस समय खेत में काम कर रहे कन्हैया आदि लोग पहुंच गए। उस समय विष्णु बाइक में फंसा पड़ा था।