पुलिस लाइन की परेड में कैबिनेट मंत्री ने ली सलामी

 

 

मथुरा।74वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। कैबिनेट मंत्री ने छाता विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख रुपये से सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पुलिस मॉर्डन स्कूल को भी 51 हजार रुपये देने का एलान किया।परेड ग्राउंड में सभी से कानून व्यवस्था का पालन करने और कराने के लिए कहा।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान देने वाले, सराहनीय कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले थाना गोविंदनगर प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी समेत करीब १९ पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक उप्र के प्रशंसा चिन्ह (पदक) व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। थाना गोविंदनगर एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने निष्ठा, ईमानदारी, भारतीय संविधान व कानून का पालन कराने की भी शपथ दिलाई। स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए मुख्य अतिथि ने नकद पुरस्कार दिया।

परेड की प्रथम कमांडर सीओ लाइन श्वेता वर्मा और द्वितीय कमांडर सीओ ऑफिस गुंजन सिंह रहीं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डीएम पुलकित खरे के अलावा एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी सुरक्षा आनंद कुमार, एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार शर्मा, एसपी अपराध हरगोविंद मिश्र, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी, सीओ छाता गौरव त्रिपाठी, सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह, सीओ गोवर्धन राममोहन शर्मा मौजूद रहे। ट्रैफिक की व्यवस्था यातायात निरीक्षक शौर्य कुमार अपनी टीम के साथ संभाले हुए थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]