
स्मार्ट फोन मिलने से आशा कार्यकर्ताओं में खुशी
मथुरा : आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग और जन-समुदाय के बीच की कड़ी के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। आशा कार्यकर्ताओं के कार्य को और सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में उन्हें स्मार्ट फोन प्रदान किए जाने की शुरुआत की।उसी कड़ी में नगरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झींगुर पुरा मथुरा सभागार में मथुरा-वृंदावन नगरनिगम के मनोनीत पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन श्री वास्तव एवं विजय शर्मा ने आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान किए । स्मार्टफोन मिलने की खुशी आशा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर साफ झलक रही थी। नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर 18 आशा कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ. ओमवीर सिंह (चि०अ०), अमित कुमार बृजपाल होशियार सिंह आदि ने भी आशाओं को मोबाइल वितरण किए। शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता उषा रानी व संतोष नायक ने कहा कि स्मार्टफोन मिलने से रिपोर्ट बनाना आसान हो जाएगा, जिससे समय से रिपोर्टिंग हो सकेगी। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झींगुर पुरा की आशा कार्यकर्ता वीना शर्मा ने कहा कि स्मार्टफोन मिल जाने से रिकॉर्ड रखने की समस्या दूर होगी। गर्भवती महिला, एचबीएनसी, टीकाकरण, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि की सूचना इस स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन भरी जा सकेगी। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित हुआ।
इस मौके पर भाजपा होली गेट मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण पाल , मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, दिनेश सागर, सर्वेश चतुर्वेदी,हेमलता अग्रवाल पूजा रानी सुधा देवी मधु कर्दम बबली माया देवी नीलम खरे उषा रानी गुड़िया सुधा देवी संतोष नायक अनीता शर्मा रेखा देवी नीतू वर्मा कुसुम देवी मीना चौहान उर्मिला देवी माला देवी आदि मौजूद थे।