बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में लगा ईट राइट मेला

 

 

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से बीएन पोदार इंटर कॉलेज के मैदान में लगाए ईट राटइ मेले में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां भी लगाई गई। सीडीओ मनीष मीना ने हरी झण्डी दिखा कर प्रभात फेरी

का शुभारंभ किया गया। प्रभात फेरी बीएन पोददार इंटर कॉलेज से लेकर होलीगेट और वापस कालेज आई। प्रभात फेरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनसीसी, सिविल डिफेंस, स्कूली छात्र छात्राओं एवं अन्य विभागों ने भाग लिया। इसमें मोटे अनाज के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

प्रभात फेरी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. गौरी शंकर सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रथे। ईट राइट मेला / मिलेट मेला का शुभारम्भ विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, बल्देव पूरन प्रकाश, मांट राजेश चौधरी, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा एवं पूर्व मेयर डॉ. मुकेश आर्यबन्धु ने किया। शुभारम्भ के बाद अतिथियों ने मेले में

 

प्रदर्शित विभिन्न मथुरा के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट, स्वीट भण्डार एवं अन्य दुकानदारों द्वारा मोटे अनाजों से बनाये गये विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का अवलोकन कर सभी दुकानों के व्यंजनों का स्वाद लिया गया।

 

अक्षय पात्र संस्था द्वारा जनपद के सभी सरकारी स्कूलों में 10 हजार बच्चों को बाजरा मक्का युक्त पफ नमकीन तथा 11 हजार बच्चों को बाजरा युक्त तहरी का ‘भोजन दिया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा, यूनानी आयुर्वेदिक एवं आयुष, आपूर्ति, कार्यक्रम, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, ग्रामोद्योग, पंचायतीराज, सहकारिता एवं एफएसडीए द्वारा मिलेट एवं अपमिश्रण फोर्टिफिकेशन के स्टॉल लगाये गये। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त ऋान्ति शेखर सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. गौरी शंकर, उपकृषि निदेशक रामकुमार माथुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्र, डीपीआरओ किरन चैधरी, जिला कृषि अधिकारी अश्वनि कुमार, डीएसओ सतीश मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]