
लाइब्रेरी के बाहर फायरिंग करने वाले दो युवक गिरफ्तार
मथुरा ।गोकुल बैराज रोड के पास लाइब्रेरी के बाहर फायरिंग करने वाले दो युवकों को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक त्रिमोहन सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार जसवीर सिंह ने बताया कि गत दिवस थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत गोकुल बैराज रोड के पास कृष्णापुरम कालोनी में गत 1 अप्रैल को रात्रि करीब आठ बजे स्टडी जोन लाइब्रेरी के बाहर बाइक पर सवार तीन लोगों ने तमंचे लहराते हुये फायरिंग की थी । दर्ज रिपोर्ट के अनुसार इन युवकों ने कालोनी के लोगों से गुण्डा टैक्स मांगा था जिससे लोगों में दहशत थी। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को जांचा तो तीनों युवकों की पहचान हो गयी। पुलिस ने सुनील पुत्र सत्यवीर, शैजेश पुत्र सुरेन्द्र और दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस ने सैनिक बिहार कालोनी औरंगाबाद निवासी सुनील और प्रेम गैस्ट हाउस सदर बाजार निवासी शैलेश को गिरफ्तार कर लिया है।