
नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिया आशीर्वाद
महापौर 26 को लेंगे शपथ
मथुरा। मथुरा वृन्दावन के नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पटका पहनाकर स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया और उम्मीद जताते हुए कहा कि योगी सरकार का जिस तरह मथुरा वृंदावन के चौमुखी विकास के लिए पूरा फोकस है उसके लिए पूर्ण तत्परता के साथ जन भावनाओं का पूरा ख्याल रखते हुए जनसेवा में अपना पूरा योगदान करेंगे।वही मथुरा वृन्दावन नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई 2023 शुक्रवार को राज्य सरकार ने शपथ ग्रहण कराने का दिन निश्चित किया है, उसी क्रम में मथुरा-वृन्दावन नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह वेटरनरी कॉलेज मथुरा के प्रांगण में भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।