पांच शातिर बदमाशों से मिले लाखों रू. कीमत के 22 मोबइल फोन

 

 

मथुरा। धार्मिक स्थलों के आस पास और रेलवे स्टेशन एवं बस | स्टैण्ड से यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गोविन्दनगर पुलिस ने चोरी के 22 मोबाइल फोनों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के नेतृत्व में गुरूवार को चौकी प्रभारी डीग गेट चमन कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर अमर नाथ मोड से शातिर मोबाइल चोर गैंग के चाँदबाबू उर्फ घंसी बाबा पुत्र घोसी निवासी अनारगली मनोहरपुरा थाना कोतवाली, रोहित पुत्र अनिल निवासी बड़ा मौहल्ला मनोहरपुरा थाना कोतवाली, पईम उर्फ हनुमान पुत्र चाँद खाँ निवासी धूलियागंज मथुरा मटियागेट थाना गोविन्दनगर मौसिम उर्फमधुआ पुत्र युनूस निवासी खारी कुआ मनोहरपुरा थाना कोतवाली, नासिर पुत्र कय्यूम निवासी खारी कुआ मनोहरपुरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के 22 मोबाइल फोन बरामद किये गये। पूछताछ में शातिरों ने बताया कि हम पांचों लोग गैंग बनाकर रहते है। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जनपद एक धार्मिक पर्यटक स्थल है। यहां पर बाहर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। शहर के आस पास के भीडभाड वाले स्थानो मन्दिरों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन, पैसे व पर्स को ये शातिर चोर चोरी करते है। फिर आस पास चलते राहगीरों को सस्ते दामों में बेच देते है। चोरी किये गये मोबाइल फोनों की बिक्री से जो पैसा मिलता है उसको ये सभी आपस में बराबर बराबर हिस्सा बांट कर लेते है। बरामद मोबाईल की कीमत 5 से 7 लाख रूपये बतायी जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]