
बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े की चांदी की लूट, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
मथुरा। महानगर के थाना गोविंद नगर अंतर्गत द्वारकेश पुरी कॉलोनी में रविवार दोपहर दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाश स्कूटी सवार की आंख में मिर्च का पाउडर डालकर करीब 20 किलो चांदी की पायल से भरा थैला लूट ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। लूट की सूचना पर एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।
बताया जाता है कि रविवार दोपहर द्वारकेशपुरी कॉलोनी निवासी प्रभु दयाल एडवोकेट का नौकर मोतीलाल बेरागपुरा से चांदी की पायल आदि थैला में लेकर स्कूटी से दुकान जा रहा था। तभी रस्ते में नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोककर आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर डाल दिया जब तक वो कुछ समझ पता तब तक बदमाश उससे चांदी का थैला लूट ले गए। पीड़ित के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग आए तो बदमाश आंख से ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची गोविंद नगर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आदि अधिकारी मौके की ओर दौड़ लिए। दुकान स्वामी प्रभुदयाल गुप्ता ने बताया कि नौकर मोतीलाल ढोल से चांदी की पायल सफाई कराकर दुकान पर ला रहा था। यहां उसने चांदी के तार की सफाई कराई उसके बाद वह थैले में रखकर करीब 20 किलो चांदी के माल को लेकर वापस दुकान पर आ रहा था। रविवार की दोपहर गर्मी के कारण रास्तों में सन्नाटा पसरा था। दुकान से करीब 300 मीटर दूर पहुंचा कि तभी बदमाशों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि एक लुटेरे ने हेलमेट लगा रखा था। मोतीलाल स्कूटी से जैसे ही उनके सामने आया बदमाशों ने स्कूटी रुकवा कर थैला लूटकर भागने लगे। मोतीलाल ने स्कूटी छोड़कर तत्काल बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन बाइक चला रहे बदमाश ने मिर्ची पाउडर डाल दिया और मौके से फरार हो गए।
एसएसपी शैलेश पांडे, सीओ सिटी,थाना गोविंद नगर,कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोतीलाल से वारदात की जानकारी ली। इसके बाद एसएसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगा दी। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। जल्द ही माल की अपराधियों को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की जायेगी। बदमाशों की तलाश में समूचे जिले में चेकिंग कराई जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।