
बीस-बीस हजार के ईनामी मुठभेड़ में पकड़े
मथुरा । गोविन्द नगर पुलिस ने लूट की वारदातों में वांछित चल रहे दो बीस-बीस हजार के ईनामी बदमाशों को जयसिंहपुरा के जंगल से मुठभेड़ | के बाद गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, चांदी के आभूषण व हथियार मिले हैं। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली और थाना क्षेत्र में लूट के अभियोगों में लगातार वांछित चल रहे बीस-बीस हजार के ईनामी आमिर पुत्र शेरा उर्फ शेर मौहम्मद सुखदेवनगर, मौसिम पुत्र अब्दुल जब्बार नि0 महेन्द्रनगर, मण्डी चौराहा थाना हाइवे को जंगल जयसिंहपुरा से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिसमें दोनों बदमाश घायल हुये हैं। पकड़े गए आमिर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु) व एक अदद मोबाइल व अभियुक्त मौसिम के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। दोनों अभियुक्तगण के कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है।