
गांव के विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:विपिन कुमार
मथुरा।उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायतीराज समिति 2023-24 के मा0 सभापति एवं मा0 सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियांे के साथ समीक्षा बैठक ली। मा0 सभापति विपिन कुमार (डेविड), मा0 सदस्य अमित सिंह चैहान, मुकेश चैहान, राम कृष्ण भार्गव, मुकेश चन्द्र वर्मा, राम अचल राजभर, ओमप्रकाश, पीयूष रंजन निषाद, ब्रिजेश कुमार सिंह तथा अनु सचिव नीरज सचान एवं निजी सचिव संजय तिवारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने माननीयों को अवगत कराया कि जनपद में सभी 495 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बने हुए हैं। सभी ग्राम पंचायतों को डिजीटल किया गया है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन ग्राम पंचायतों में किये जा सकते हैं। ग्राम पंचायतों के सभी आॅपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वह जाति, आय, निवास, वृद्धा, विकलांग, किसान सम्मान निधि आदि 243 योजनाओं के आवेदन ग्राम पंचायत से ही कर सकते हैं।
श्री खरे ने अवगत बताया कि शीघ्र ही जनपद में दिनांक 11 जुलाई को 101 खेल के मैदानों का उद्घाटन किया जायेगा तथा दिनांक 15 जुलाई को 101 अमृत सरोवरों का उद्घाटन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में सभी सामुदायिक शौचालय संचालित हैं तथा प्रतिदिन हर ब्लाॅक से दस दस सामुदायिक शौचालयों के खुलने की जानकारी की रिपोर्ट जिला पंचायत राज विभाग द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी जाती है, जिस पर माननीयों ने जिलाधिकारी की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की जांच/सत्यापन सभी जनपदों को करनी चाहिए। बैठक में माननीयों ने निर्देश दिये कि जनपद में शिक्षा के क्षेत्र पर कार्य करने चाहिए। जनपद में लाईब्रेरी तथा साइंस लैब विकसित करनी चाहिए, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि 350 स्कूलों को उक्त साइंस लैब बनाने हेतु चयनित किया गया गया तथा शासन को प्रस्ताव भेजे गये हैं।
जिलाधिकारी ने गोबर धन योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अधिक गौवंश की संख्या के दृष्टिगत गोबर गैस प्लांट बनाये जा रहे हैं, गौशालाओं से प्राप्त गोबर का प्रयोग करते हुए गोबर गैस बनाई जा रही है, जिसे सरकारी कार्यालयों में बिजली पहुॅचायी जा रही है, प्लांट से निकले बेस्ट को खाद के रूप में प्रयोग किया जा रहा है तथा बिजली से आटा की चक्की चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को गौशालाओं से जोड़ा गया है, जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोडेक्ट बनाये जा रहे है, जैसे गमला, अगरबत्ती, दिया, पेंट, फिनायल आदि का उत्पादन कर दुकानों में बेचा जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने समिति को बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा गोबर से पेंट बनाया जा रहा है, जिसका स्कूल एवं काॅलेजों की रंगाई पुताई में उपयोग होगा।
समिति ने निर्देश दिये कि सभी जगहों पर रैन वाॅटर हार्बेस्टिंग की सुविधा होनी चाहिए, जल संचयन के कार्यों को करना चाहिए तथा इसे बहुत महत्वपूर्ण मानते हुए इसका शत प्रतिशत पालन करना एवं कराना चाहिए। हर घर जल योजना के अन्तर्गत सभी को लाभान्वित करना चाहिए। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल के लिए नरौरा से पाइल लाइन के माध्यम से गंगाजल आयेगा, जिसके लिए चार हजार करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट शासन को भेजा गया है। जल संचयन के लिए जनपद में कुण्ड एवं तालाबों की खुदाई की जा रही है, जिससे हमारे वाॅटर लेबल को लाभ मिलेगा।
समिति ने दाऊजी महाराज के निकट कट बनाने हेतु प्रस्ताव भेजने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। समिति ने महावन बांगर में यमुना के किनारे जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही के निर्देश दिये। समिति ने दामोदरपुरा तथा औरंगाबाद क्षेत्र में विशेष अभियान चलाते हुए वहां के लोगों के जाति, आय आदि प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये। जिला पंचायत की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिला पंचायत द्वारा कराये गये सभी कार्यों का सत्यापन करायें, सभी की सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच करायी जाये तथा स्वयं जिलाधिकारी भी कार्यों की जांच करें। जांच के उपरान्त समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। समिति ने जिला पंचायत में प्राप्त बजटों की निगरानी तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। समिति ने निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों द्वारा जारी आर सी के रिकवरी का कार्य राजस्व विभाग शीघ्र पूर्ण करे।
समिति ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर प्रयोग की गई इंटरलाॅकिंग/ईट की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इंटरलाॅकिंग में प्रयोग ईट मानक के अनुसार होनी चाहिए तथा हर ठेकेदार से लिखित में प्रमाण पत्र लिया जाये, उसके द्वारा मानक के अनुरूप ईट का प्रयोग इंटरलाॅकिंग में किया गया है। सभी अमृत सरोवरों में नेचुरल ढाल होनी चाहिए तथा सरोवर के आस पास बृहद वृक्षारोपण करायें एवं फलदार वृक्ष भी लगायें।
समिति ने कहा कि आज भी पूरा देश गांव में बसता है और गांव की तरक्की ही देश की तरक्की है। गांव की तरक्की होगी, तो पलायन रूकेगा। मा0 प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी स्वेच्छता अभियान ने गांव गांव में स्वच्छता फैलाई है और आज उसका परिणाम यह है कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से दूर हैं और सभी लोग स्वस्थ्य हैं।बैठक में एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उप जिलाधिकारी गोवर्धन ध्रुव खादिया, पीडी अरूण कुमार उपाध्याय, डीसी मनरेगा दुष्यन्त सिंह सहित सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।