
खेत पर धान रोपते युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत
कोसी । बठेनकला में आज सुबह खेत में धान के पौधे रोपते एक किशोर पर आकाशीय बिजली आ गिरी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बठेनकला गांव निवासी उमेश (17) ऊधम सिंह आज सुबह साढ़े आठ बजे अपने पिता और मां के साथ खेत में धान की पौधे रोप रहा था इसी बीच तेज वर्षा आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए हास्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि मृतक तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था।