
436 ब्राह्मण मेधावी छात्र हुए सम्मानित
लैपटॉप डेक्स कंप्यूटर स्मार्टफोन पाकर खिल उठे के चेहरे
मथुरा।सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान रजिस्टर्ड मथुरा द्वारा चित्रकूट मसानी पर आयोजित मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह में 436 मेधावी सम्मानित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एस के शर्मा शोभाराम शर्मा पंडित सोहनलाल शर्मा शिक्षाविद वीरेंद्र मिश्रा रामनरेश गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा आदि भगवान परशुराम मां सरस्वती संस्थापक पीडी आचार्य के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआअतिथियों का स्वागत संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा किया गयापंडित शशांक पाठक एवं उनके सहयोगी जनों द्वारा स्वस्तिवाचन गणेश वंदना कर कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ संस्था का परिचय सह सचिव दिवाकर आचार्य द्वारा दिया गया इसमें यूपी बोर्ड हाई स्कूल मैं देवकी शर्मा एवं हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड में शुभम गौतम को कंप्यूटर प्रदान किया गया इसी क्रम में यूपी बोर्ड इंटर मैं शैली तिवारी एवं सीबीएसई बोर्ड इंटर मैं विधान सारस्वत को लैपटॉप प्रदान किए गए इसी क्रम में हाई स्कूल एवं सीबीएसई बोर्ड के क्रम से रिया शर्मा अप्रमेया शर्मा एवं इंटर सीबीएसई और यूपी बोर्ड में कपिल शर्मा बासु दीक्षित ओम देव शर्मा राधिका उपाध्याय को स्मार्टफोन प्रदान किए गए उच्च शिक्षा शिक्षा में ईशा आचार्य एलएलबी एवं सीए कृतिका तिवारी को स्मार्टफोन प्रदान किए गए लास्ट मैं उपस्थित सभी मेधावी के सामने लॉटरी सिस्टम से एक मेधावी को स्मार्टफोन प्रदान किया गया बाकी समस्त मेधावीओ गिफ्ट मेडल सम्मान पत्र एवं उनके साथ आने वाले माता-पिताओ को भी पटका पहनाकर स्वल्पाहार संस्थान द्वारा प्रकाशित एक परिचय पत्रिका देकर स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा संस्थान द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में स्मार्टफोन लैपटॉप डेक्स कंप्यूटर प्रदान कर मेधावीयो का उत्साह वर्धन किया है इनसे आगे आने वाली शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग मिलेगा और उन्होंने समस्त मेधावी यों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह देश का नाम रोशन करेंगे पंडित राम नरेश गौतम द्वारा ब्राह्मण एकता पर बल देते हुए कहा मेधावी अपने समाज का नाम रोशन करेंगे शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर वीरेंद्र मिश्रा द्वारा भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा आज के मेधावी आगे आने वाले समय में अपने भविष्य के साथ साथ देश का नाम रोशन करेंगे समाजसेवी एस के शर्मा द्वारा कहा गया उनके द्वारा संचालित हॉस्पिटल में विप्र समाज की मुक्त सेवा की जाएगी केवल केवल दवाइयों का खर्च लिया जाएगा विप्र समाज इस सेवा का लाभ उठाएं उन्होंने मेधावीयो के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल कौशिक अक्षय कुमार मुन्ना भैया केके गौतम सुरेंद्र मुकुट वाले श्याम गुसाईं पेड़े वाले रोहित सराफ जयप्रकाश शर्मा मुरलीधर शर्मा पंकज शर्मा एडवोकेट सीए राम कुमार सारस्वत सीए आलोक नागर राजकुमार शर्मा डॉ आशुतोष शुक्ला पीपी शर्मा डॉ उमा शर्मा विनीता शर्मा इंजीनियर जयप्रकाश शर्मा श्यामाचरण गोस्वामी बिहारी लाल गोस्वामी अवधेश कुमार गौतम एडवोकेट मुकुट मणि शर्मा अनुराग पाठक दीपक शर्मा डॉक्टर जमुना शर्मा सीमा मिश्रा शोभा लवानिया श्याम शर्मा मालती भार्गव पंकज शर्मा केसी गौड़ आदि ने बच्चों को सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी कलाकार श्रीमती रश्मि शर्मा एवं रेनू उपाध्याय द्वारा किया गया स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.