
पूर्व विधायक के घर हुई चोरी को तीन सगे भाईयों ने दिया था साथियों के साथ अंजाम
मथुरा । 21 दिन पूर्व विधायक चंदन सिंह के आवास पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने ठोस कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमें 2 बदमाशों के गोली लगी है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 25 लाख रुपए की ज्वेलरी और साढ़े 3 लाख रु नगद बरामद किए हैं। पकड़े गए तीन बदमाश सगे भाई हैं जो जमुनापार इलाके के रहने वाले है। अभी चोरी में शामिल एक महिला और युवक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस को इनके पास अवैध हथियार मिले है। घटना के खुलासे पर एडीजी आगरा जॉन राजीव कृष्ण ने 50 हजार, आई जी जॉन दीपक कुमार ने 25 हजार और एसएसपी शैलेश पांडे ने 25 हजार रूपये पुलिस टीम को देने की घोषणा की है।शहर की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतिष्ठित आवासीय कॉलोनी डैपियर नगर में बीती 12- 13 जुलाई की रात्रि को चार बदमाश दीवार फांद कर पूर्व विधायक चंदन सिंह के पुत्र कुकू के आवास में किचन की ग्रिल काटकर प्रवेश कर गए थे। बदमाशो ने बेखटक घुस कर कोठी के लिया। अंदर लोहे की अलमारियों लाकर को तोड़ कर करीब चार लाख रु की नकदी और भारी मात्रा
में सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे। तोड़ फोड़ की आवाज से कुकू की पुत्री की आंख खुल गई उसके शोर मचाने पर बदमाश दीवार फांदकर भाग गए। परिजनों ने जब घर की हालत देखी तो उनके होश फाख्ता हो गए। सूचना मिलते ही एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। चोरों को पकड़ने के लिए तत्काल कई पुलिस टीम बनाई गई। पूर्व विधायक के आवास पर हुई इस दुस्साहसिक वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर लोग चर्चा करने लगे एसएसपी ने इस घटना को चुनौती पूर्वक
बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरों का एक गैंग माल गोदाम रोड पर एक टैपो लेकर कहीं जाने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही माल गोदाम रोड पर चोरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। फयरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गईं। साथियों को गोली लगने से घायल होता देख दूसरे साथियों ने सरेंडर कर दिया।पुलिस ने मौके से 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें से घायल बदमाशों कोइलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश पानीपत निवासी सतीश और जमुनापार डेंगरा शांति आश्रम निवासी भोला, रोहित एवं गब्बर सिंह पुत्रगण नेत्रपाल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 13 जुलाई को पूर्व विधायक और भाजपा नेता चंदन सिंह के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा उन्होंने इससे पहले हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री बच्चन सिंह आर्य की पानीपत मॉडल टाउन में स्थित कोठी को निशाना बनाया था। जहां से सोने, चांदी, हीरे के जेवर चोरी किए थे। उनका कहना है कि हमेशा हाई प्रोफाइल लोगों को ही टारगेट करते हैं। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। बदमाशों के कब्जे से 25 लाख रुपए की ज्वैलरी, साढ़े 3.50 लाख रुपए नगद के अलावा चोरी की वारदात में प्रयोग किया गया टेंपो और दो तमंचा बरामद हुए हैं।बताते है कि इस घटना में एक महिला और युवक पार है। वार्ता में सीओ सीओ नगर अभिषेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे, एसओजी प्रभारी राकेश यादव, चौकी प्रभारी बाग बहादुर अमित कुमार मौजूद रहे।