गदर 2 फिल्म के निर्देशक ने टीम के साथ किया यमुना पूजन

 

 

मथुरा । गदर 2 को मिल रही अपार सफलता के पश्चात फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा पत्नी, बेटी और बेटे उत्कर्ष के साथ भगवान बांके बिहारी जी का आभार जताने कान्हा की नगरी पहुंचे।रविवार को फिल्म के निदेशक टीम के साथ सर्वप्रथम ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश के दर्शन और आरती की और ठाकुर जी से फिल्म की सफलता के लिए कामना की। इस अवसर पर मंदिर के इतिहास के बारे में मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने उन्हें बताया और 25 सितंबर से प्रारंभ होने वाली बृज 84 कोस यात्रा में आने का निमंत्रण दिया जिसे श्री शर्मा द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया। मंदिर की ओर से मंदिर के अधिकारी में अशोक कुमार शर्मा ने अनिल कुमार शर्मा उनके पुत्र उत्कर्ष शर्मा व उनके साथ उनके मित्र अखिल भारतीय तीर्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक महेश पाठक का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया और उन्हें

प्रसाद भेंट किया इसके बाद श्री शर्मा के साथ विश्राम घाट पहुंचे ढोल नगाड़े के साथ पहुंचे और रास्ते में पुष्प वर्षा कर लोगों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात विधि विधान से माँ यमुना का पूजन किया। पूजन ज्योतिषाचार्य कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी, बल्लभ पंडित, मोनू पंडित, गोपाला पंडित आदि ने कराया। पूजन के बाद पत्रकार वार्ता में उनके साथ परिषद के उनको झूला झुलाया। मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने अपने और अनिल शर्मा के संबंध के बारे में बताया।

 

इस अवसर पर परिषद पदाधिकारी संजय चतुर्वेदी अल्पाइन, कमल चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, मंत्री मनोज पाठक पार्षद संतोष पाठक राजकुमार कप्पू, बादाम छाप आदि मौजूद थे। वहीं शनिवार की सायं हरियाली तीज पर गदर 2 फिल्म की टीम वृंदावन पहुंची जहां अनिल शर्मा ने परिवार के साथ भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए और

फिल्म निर्माता अनिल शर्मा पत्नी सुमन शर्मा, बेटा उत्कर्ष शर्मा और बेटी कैरबिना के साथ वृंदावन पहुंचे। जहां उन्होंने झूले में विराजमान भगवान बांके बिहारी जी के

दर्शन किए। मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी और जानेंद्र गोस्वामी ने उनको दर्शन कराए। इसके बाद मंदिर के सेवायतों ने भगवान का अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया। करीब 5 मिनट तक मंदिर में रहने के दौरान वह रवाना हो गए। मंदिर में अनिल शर्मा और उत्कर्ष शर्मा को देख उनके फैंस सेल्फी लेने के लिए आतुर नजर आए। भीड़ के बीच किसी तरह सुरक्षा कर्मी उनको निकालकर गाड़ी तक ले गए। फिल्म अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि वह अपना सौभाग्य मानते है जो आज के दिन दर्शन करने आए। गदर और गदर 2 क्या अंतर रहा इस सवाल पर उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि दोनों में पब्लिक का प्यार समान रहा है। ज्ञात रहे कि निर्देशक अनिल शर्मा मूल रूप से मथुरा के होलीगेट क्षेत्र निवासी हैं। अनिल शर्मा के बाबा बड़े भविष्यवक्ता थे उनके पास जानी मानी हस्तियां आती थीं। 17 वर्ष की उम्र में बाबा के निधन के बाद अनिल शर्मा पिता के साथ मुंबई चले गए और फिर वहीं उन्होंने फिल्मों में उत्कर्ष शर्मा ने दर्शन करने के अपना करियर बनाया। उनकी बाद मीडिया से रूबरू होते हुए ऐलान ए जंग, हुकुमत, तहलका, वीर आदि फिल्म सुपरहिट रहीं है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]