
कृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में हटाए ‘अतिक्रमण, मचा हड़कम्प
मथुरा।नगर निगम मथुरा-वृंदावन की टीम ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया। इस अभियान के चलने पर हड़कंप मच गया।शुक्रवार को नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल को अगुवाई में नायब सूबेदार राजेश कुमार, हवलदार अशोक कुमार व गुलवीर सिंह के ठेली को लगा लेते है। नेतृत्व में रोड़ पर अवैध तरीके से लगे ठेलों व खोकों को हटवाया गया। ठेल वाले अपनी ठेलों को लेकर इधर उधर भागने लगे।स्थानीय लोगों का कहना है कि लगा रहता है। अवैध तरीको से सामान बेचने वाले सुबह से ही रोड़ के किनारे अपनी इससे आने-जाने में राहगीरों श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। ठेले वाले अपनी मनमानी करते है।जिससे इस रोड पर हमेशा जाम स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान दार अपनी-अपनी दुकानों के सामने अवैध तरीके से तख्त व बेंच डालकर समान रखकर बेचते है। इससे जाम की स्थिति पैदा होती हैं