
ब्लाक प्रमुख और वीडीओ संग डीएम ने की बैठक
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विकास खण्ड अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुखों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर समीक्षा एवं चर्चा की। बैठक में ज्यादातर साफ सफाई, टूटी सड़कें,खारा पानी, जर्जर सरकारी भवन आदि से संबंधित समस्या रखी गई। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सीधे ब्लॉक प्रमुखों के साथ प्रत्येक महीने बैठक की जायेगी। जिलाधिकारी की इस नई पहल का सभी ब्लॉक प्रमुखों ने स्वागत किया।