
शैलेंद्र सिंह मथुरा के डीएम और नवनीत चहल प्रयागराज डीएम बने
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सहित 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने आज मथुरा मुरादाबाद आगरा सहित कई जिलों के जिला अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। मथुरा के नए जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह होंगे जो पूर्व में मथुरा में लोकप्रिय सिटी मजिस्ट्रेट रह चुके हैं। वर्तमान में वह मुरादाबाद के जिलाधिकारी थे। मुरादाबाद के नए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह होंगे जो नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की पद पर कार्यरत है। इनके अलावा जिलाधिकारी आगरा नवनीत चहल को डीएम प्रयागराज बनाया गया है। आगरा के नए जिला अधिकारी भानु चंद गोस्वामी होंगे जो इस समय मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ में कार्यरत हैं। इनके अलावा राहुल पांडे विशेष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास को जिला अधिकारी हमीरपुर बनाया गया है। मृदुल चौधरी परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास अधिकारी लखनऊ को डीएम महोबा बनाया गया है।