
वोटर चेतना अभियान से नहीं छूटे कोई नया मतदाता
मथुरा। वोटर चेतना विशेष अभियान की समीक्षा वृंदावन रोड स्थित काली देवी मंदिर पर महानगर पदाधिकारियों की बैठक महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि वोटर चेतना अभियान के तहत नये मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़ा जाए। क्योंकि पार्टी के लिए एक-एक वोट उपयोगी है। जिनकी 18 वर्ष की आयु हो चुकी है, उनकी वोट अवश्य बनवाई जाएं तो विवाह होने के बाद स्थान परिवर्तन होने वालों व अन्य जगह निवास करने वालों आदि के वोट हटवाये।भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार और रविवार को महानगर के सभी शक्ति केंद्रों पर यह अभियान
चलाया गया। 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक कार्यकती पुनः घर घर जनसम्पर्क कर नवीन वोटर सूची की जांच करेंगे और छूटे हुए मतदाताओं के नाम जुड़वाएंगे बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री नरेंद्र सिकरवार, गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह, महानगर महामंत्री सुनील चतुर्वेदी, राजवीर सिंह, राजू यादव, प्रदीप गोस्वामी, महानगर उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल, हेमंत अग्रवाल, अवधेश उपाध्याय गजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक करि सिंह, चेतन स्वरूप पाराशर, पंकज शर्मा एवं सुरभि आदि मौजूद रहे।