
श्री राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन
मथुरा।वृंदावन स्थित श्री रंगनाथ मंदिर के बड़ा बगीचा में आयोजित द्वादश दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन श्री राम राज्याभिषेक साथ हो गया। अवधपुरी के राजा रामचंद्र के दर्शन लिए अंतिम दिन रामभक्तों की भीड़ पंडाल में उमड़ पड़ी। पूरा पंडाल राजा रामचंद्र के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आदर्श रामलीला मंडल द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में रात को पंडाल राजा रामचंद्र की जयजयकार से गुंजित रहा। मौका था लंका विजय कर अवधपुरी लौटे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के राज्याभिषेक का। अयोध्या राजवंश के कुलगुरू वशिष्ठ मुनि द्वारा शुभ मुहूर्त में श्री सियावर राम के अवध नरेश के राजसिंहासन पर आरूढ़ होने की घोषणा करते ही अवधपुरी में हर्षोल्लास छा गया।शंख की प्रतिध्वनि के साथ जैसे ही आचार्य पवन कुमार चतुर्वेदी ने प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा, पुनि सब विप्ररन्ह आयुष दीन्हा का गायन किया। पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस मनोहारी प्रसंग के मंचन के हजारों रामभक्त साक्षी बने। जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपती नारायण दास अग्रवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष पुष्पा शर्मा ने आचार्य की आरती करते जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल। साथ में पूर्व मंत्र रविकांत गर्ग और पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा आदि ।अवध नरेश राजा रामचंद्र की आरती उतारकर आशीवाद लिया। वहीं पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, नरेंद्र अग्रवाल गया वाले, समाजसेवी ललित अरोड़ा, आचार्य यदुनंदन शास्त्री एवं घनश्याम दुबे आदि ने भी भगवान की आरती की। इस अवसर पर आचार्य राम विलास चतुर्वेदी, संरक्षक प्रहलाद दास वार्ष्णेय
चावल वाले संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल, उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल चक्की वाले, महामंत्री अनिल गौतम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दीक्षित, उप मंत्री अजय अग्रवाल, संयोजक शुभम अग्रवाल, आशीष सिंह एवं आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।