
शहर कोतवाली पहुंचे डीएम-एसएसपी समाधान दिवस में रूचि नही दिखा रहे फरियादी
मथुरा।प्रदेश भर के साथ-साथ आज जनपद में भी थाना दिवस का आयोजन किया गया। प्रत्येक थाना और कोतवाली में आयोजित हुए समाधन दिवस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर यथा संभव निस्तारण का प्रयास किया गया। शहर कोतवाली में लगे समाधान दिवस में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश पांडे ने पहुंचकर समस्याएं लेकर आये पीड़ितों से उनकी फरियाद सुनी। इससे पूर्व डीएम और एसएसपी को देख अधिकारियों के अधिकारियों की पेशानी पर बल पड़ गये। अधिकारी द्वय ने समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ितों की समस्याओं का पारदर्शिता के साथ निस्तारण के अधिकारियों के निर्देश दिये गये। हालांकि कोतवाली में काफी कम संख्या में ही फरियादी पहुंचे थे। फरियादियों की संख्या को देखकर कहा जा सकता है कि लोग अपनी समस्याएं कोतवाली में रखने से अधिक उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने में अधिक विश्वास करते है। अधिकारियों को इस बात को समझते हुए संबंधित को शिकायतों के सापेक्ष उनके गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण पर फोकस करने के लिए प्रेरित करना होगा।