
विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने भगवान श्री कृष्ण के पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद
मथुरा।भारतीय जनता पार्टी शाहजहांपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश जलालाबाद विधानसभा से विधायक हरि प्रकाश वर्मा महपरिवार सहित मथुरा आए। वहीं उन्होंने राजाधिराज श्री कृष्ण जन्मभूमि ठा. बांके बिहारी जी की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद। वहीं उन्होंने कृष्णजन्म भूमि को लेकर दायर याचिका पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत आस्थाओं का केंद्र है, हम न्यायालय पर विश्वास रखते हैं. न्यायिक प्रक्रिया में ही हमारी आस्था और विश्वास है. वहीं उन्होंने कहा कि ये देश भगवान कृष्ण की धरती है, बाबा विश्वनाथ की भूमि है, लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. हम सब और हमारी सरकार न्याय पर विश्वास करते हैं. हमें न्यायालय पर पूरी उम्मीद है.इस अवसर पार्षद विजय शर्मा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा विजय बहादुर श्याम चतुर्वेदी अर्जुन पंडित सर्वेश चतुर्वेदी नितिन चतुर्वेदी पंकज चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।