
एसपी सिटी ने की मुकुटमुखारबिन्द पर पूजा-दुग्धाभिषेक
गोवर्धन। मानसी गंगा पर स्थित प्रसिद्ध मुकुटमुखारबिन्द मंदिर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर का आज मंदिर र के सेवायतों द्वारा पूजा अर्चना कराकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंदिर के रिसीवर कपिल चतुर्वेदी एडवोकेट ने एसपी सिटी को दुपट्टा ओढाकर और प्रभु चित्रपट व प्रसाद भेंट किया। गिरिराज मुकुट मुखारबिन्द मंदिर की छवि पाकर एसपी सिटी ने खुद को धन्य माना। विधि विधान के साथ मंदिर के सेवायत राजू ठेकेदार, श्याम मास्टर ने डॉ. अरविन्द कुमार को विधिवत रूप से पूजा कराई। उन्होने गिरिराज महाराज को दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर के सभी कर्मचारी मौजूद थे।