
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल की पद यात्रा के समर्थन में निकाली मशाल जुलूस यात्रा
मथुरा । राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई तक निकाली जा रही पदयात्रा के समर्थन में जिला कांग्रेस के द्वारा होली गेट से लेकर विकास मार्केट तक हाथ में मशाल लेकर मानव श्रृंखला तैयार की गई कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सीएलपी लीडर माननीय प्रदीप माथुर रहे । पदयात्रा में कांग्रेसियों ने हुंकार भरते हुए कहा कि भाजपा की कहानी खत्म हो गई है। उसके द्वारा केवल धार्मिक भावनाओं से खेलकर कर सत्ता हासिल की जा रही है। अपराध पूरे देश में सिर पर चढ़कर बोल रहा है परंतु बीजेपी अपराध को बेलगाम करने में नाकाम साबित हुई है। मसाल जुलूस पदयात्रा के निकाले जाने से पूर्व होली गेट पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि राहुल गाधी द्वारा मणिपुर से निकल जा रही पदयात्रा इस बात का प्रतीक है कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश के साथ अन्याय नहीं होने देगी वह देश के हर गरीब मजदूर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रहेगी और भाजपा को सत्ता से हटाकर दम लेगी उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो वारदात हुई उसे देश के लोग भूल नहीं सकते इसी प्रकार की वारदात उत्तर प्रदेश में हर रोज हो रही है लेकिन भाजपा सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही । कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा लोकसभा चुनाव में भाजपा केवल मायाजाल को फैलाना चाहती है कांग्रेस उसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगी। मुख्य अतिथि पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर के द्वारा कांग्रेस ए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह मसाला जरूर भाजपा सरकार की देश को तोड़ने वाली नीतियों के विरुद्ध है तथा राहुल गांधी जी के द्वारा जब पद यात्रा देश की जनता को न्याय दिलाने के लिए मनी पड़ोसी मुंबई तक निकल जा रही है उसके समर्थन में कांग्रेस के द्वारा मसाल जुलूस का आयोजन किया गया है तथा जनता के अधिकार व हक कांग्रेस पार्टी के द्वारा लड़ी जा रही है उसके प्रति जनता को जागरूक करने के बाबत यह मसाल जुलूस निकाला जा रहा है प्रदेश सचिवमथुरा प्रभारीराजेश राम जीवन के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि माननीय राहुल गांधी चौक के देश की जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अब मणिपुर से मुंबई तक की न्याय यात्रा निकल रहे हैं सके महानगर महिला अध्यक्ष सिम्मी बेगम ने कहा आज भ्रष्टाचार चरम पर है भाजपा के राज में अधिकारी और नेता सांठ गांठ कर जनता के पैसे को हजम कर रहे हैं।
महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष श्रीमती सिम्मी बेगम के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि यह मसाला जलूस इस केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध जनता को जागरूक करने के लिए वह जनता को उसके हक दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा निकल गया है इससे समाज में एक नई चेतना का उदय होगा तथा जनता को न्याय मिलेगा मशाल जुलूस में सिम्मी बेगम बिहारी कांत बृजेश कुमार शर्मा प्रकाश शर्मा प्रवीण ठाकुर मनोज शर्मा एडवोकेट नरेश पाल सिंह जैसावत विक्रम बाल्मीकि बैद्य मनोज कुमार गौड़ हरीश पचौरी हरवीर पुंडीर राहुल अरोड़ा दीपक आर्य मुकेश आर्य आशीष चतुर्वेदी विजय सिंह चौधरी विपुल पाठक मुकेश ठाकुर अखलाक चौधरी वरुण अरोड़ा लाल जी चतुर्वेदी प्रदीप सागर प्रमोद गोला दीपक पाठक के के ठाकुर चंदू ठाकुर सलमान चौधरी कलुआ खान बनवारी लाल सैनी हरिमोहन शर्मा अनवर फारुकी दानिश फारुकी मुन्ना चौधरी यतेंद्र आजाद कृष्णा विकास मुकुल सागर शुभम रमेश सैनी गोपाल लोधी गिरिराज किशोर पप्पू खुदा बख्श राजू फारूक की जगल गुप्ता मोहम्मद दिलशाद रवि वाल्मीकि रिंकू चौधरी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण मौजूद है.