मथुरा जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों को नाश्ता के पैकिट व कम्बल बांटे

 

 

मथुरा । ठिठुरन भरी सर्दी को देखते हुए मथुरा जंक्शन पर घाटकोपर मुंबई से आई भाजपा उपाध्यक्ष व एक्जक्यूटिव ऑफिसर रेलवे मुंबई अध्यक्ष मीना भेन अन्तानी का रेलवे अधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।

मथुरा जंक्शन निदेशक एस के श्रीवास्तव के नेतृत्व में किये गये सम्मान के पश्चात रेलवे अध्यक्ष व मुंबई भाजपा महिला मोर्चा मंत्री भावना भेन पारेख द्वारा मथुरा रेलवे जंक्शन के सभी कर्मचारियों को नाश्ता के पैकिट व कम्बल बाँटे गये। इस मौके पर इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन के संस्थापक/राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र एम. चतुर्वेदी, रेलवे अधिकारियों में सीओएस अर्चना बघेल,सीएचआई महेश कुमार मीणा, पीसीआरएस बिंदेश्वरी कुमार, डीसीआई अमित कृष्ण भटनागर, डीसीआई पिंकू कुमार गौतम, डीआरएस नरेन्द्र गहलौत, विकास श्रीवास्तव, प्रतीक सिंह, दिनेश कुमार मीणा, सुरेश कुमार, धर्मेन्द्र कुन्तल, कृष्ण अवतार, सुधांशु मिश्रा के अलावा प्रोहित

ब्रजराज चतुर्वेदी, प्रोहित अंकित चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, हरिओम आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मीना भेन अन्तानी ने कहा कि मैं हर साल मथुरा ब्रज भ्रमण को आती हूँ ब्रज की सेवा करने की काफी इच्छा है और करूंगी साथ ही उन्होंने मथुरा जंक्शन पर कलाकृति सफाई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]