
मथुरा में बच्चा जेल में निरुद्ध बाल अपचारी ने लगाई फांसी
मथुरा। सोमवार को मथुरा में न्यायिक अभि रक्षा में निरुद्ध एक बाल अपचारी द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या किए जाने की खबर प्रकाश में आई है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए । उन्होंने बाल सम्प्रेक्षण गृह पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी वहा मौजूद और बाल अपचारियों से प्राप्त की। इस मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रीरियल जांच डीएम द्वारा घोषित की गई है। बाल अपचारी के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। बताया जाता है मृतक केशव की उम्र करीब 17 वर्ष थी। वह बल्देव थाना में दर्ज लड़की भगा ले जाने के मामले में बाल सम्प्रेक्षण गृह में दो दिन पूर्व ही निरुद्ध हुआ था। पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़के और लड़की को पकड़ा था।लड़की को नारी निकेतन में रखा गया। सूत्र बताते हे कि उस लड़की ने इसके खिलाफ बयान दिए थे । चर्चा हैं कि उसके बयानों से व्यथित होकर उसने कमरे में लगे पंखे के कुंडे से लटक कर फांसी लगा ली। डीएम एसएसपी के अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण के जज सहित एक अन्य जज तथा जिला जेल के जेलर नगर मजिस्ट्रेट एसपी सिटी आदि अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।