शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर की प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या 

 

मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित यमुना नदी में बीती 2 जनवरी को नाबालिग किशोरी के मिले शव के मामले का पुुलिस ने आज राजफाश कर दिया है। आरोपी नाबालिग प्रेमी ने शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान किशोरी द्वारा थप्पड़ मारने से खफा होकर गला दबाकर हत्या कर शव को यमुना फैंक दिया था। पुलिस ने आरोपी बाल अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।गुरूवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि 22 दिसम्बर 2023 को धर्मवती पत्नी जगवीर निवासी अयोध्या नगर जमुनापार द्वारा अपनी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री गायब हो जाने के सम्बन्ध में थाना जमुनापार पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने परिजनों से जब जानकारी की गयी तो बताया गया कि किशोरी सुबह घर टहलने के लिये निकली थी। देर शाम तक नही लौटी तो घटना की सूचना पुलिस को दी। दो जनवरी को थाना सदर बाजार क्षेत्र के दामोदारपुरा स्थित यमुना नदी के टापू पर किशोरी के शव की सूचना एक नाविक ने पुलिस को दी। शव की शिनाख्त मृतका की मां ने अपनी बेटी के रूप में की। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिये पुलिस की 5 टीमों का गठन कर दिया जिसमें जमुनापार, सविंलास, एसओजी टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना कारित करने वाले किशोर को आज सुबह यमुना रेलवे पुल के नीचे से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी बाल अपचारी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतका से प्रेम सबंध थे और प्रेमी बाल अपचारी ने मृतका को उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने को यमुना नदी किनारे बुलाया और यमुना नदी के बीच में बने टापू पर खेत में सूनसान जगह पर ले जाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया। मगर मृतका ने विरोध करते हुये प्रेमी बाल अपचारी के थप्पड़ मारते हुये बाल खींच लिये। इसी से खफा उसने लड़की की गला दबाकर हत्या कर घटना को छिपाने के उद्देश्य से उसके शव को यमुना में बहाकर अपने घर पहुंच गया। आरोपी बाल अपचारी मृतका का पड़ौसी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जमुनापार संजीव कुमार दुबे, लक्ष्मीनगर चौकी प्रभारी उ.नि. अरविन्द सिंह, एसओजी प्रभारी उ.नि. राकेश यादव थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]