
जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया डा. कुन्तल होम्योपैथी लैब का उद्घाटन
मथुरा। मगोर्रा जाजनपट्टी स्थित डा. कुन्तल होम्योपैथी लैब का जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी और डीग-कुम्हेर के विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर होम्योपैथ लैब के डा. रविन्द्र कुन्तल और डा. वैशाली कुन्तल तथा ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान गणमान्य नागरिकों ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष का माला पहनाकर एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा क्षेत्र में करीब 20 गाँवो के लोग अभी तक होम्योपैथी की सेवा लेने के लिए 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था अब लोगो को यह सुविधाजनक साबित होगा। उन्हांंने लोगों से कहा कि होम्योपैथिक डा. रविन्द्र कुन्तल, डा. वैशाली कुन्तल की देख-रेख में इस सेंटर पर मरीजों की देखभाल की जाएगी। साथ ही होम्योपैथिक पद्धति से उन्हें चिकित्सा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पुराने से पुराने मर्ज की सही पकड़ और प्रशिक्षित चिकित्सक हैं तथा जनता की सेवा करने वाले पुलिस एवं सैनिकों के लिए डा. कुन्तल होम्योपैथी लैब निःशुल्क परार्मश देंगी। इस अवसर पर विधानसभा डीग-कुम्हेर राजस्थान के माननीय विधायक डॉ शैलेश एवं अन्य निवासीगण उपस्थित रहे।