
योगी सरकार मथुरा के किसानों को एक लाख प्रति एकड़ मुआवजा दे : वर्मा
मथुरा ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने जनपद मथुरा में हुई ओलावृष्टि तथा वर्षा के कारण किसानों को 1 लाख प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को देने के लिए राज्य सरकार से मांग की है।श्री वर्मा ने कहा कि जनपद में ओलावृष्टि तथा वर्षा के कारण किसानों की गेंहू सरसो तथा आलू भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण किसान बहुत दुखी है गेहूं ओलावृष्टि एवं वर्षा से 90 प्रतिशत गेहूं की फसल समाप्त हो गई है तथा सरसों ओलावृष्टि एवं वर्षा के जल भराव से पूरी तरह बर्बाद हो गई है तथा अधिकांश किसानों का आलू खेतों में है जो
जल भराव के कारण सड़ने की स्थिति में पहुंच गया है एक तरफ किसानों पर बैंकों का सरकारी क़र्ज़ बिजली का बिल सरकारी
समिति का खादो का ऋऋण परिवार के बीमारी का इलाज एवं पढ़ाई का बोझ तथा लड़कियों की शादी की जिम्मेदारी पूरी करने के लिए किसान गेहूं सरसों तथा आलू की फसल पर निर्भर था जो आज पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।