बरसाना लठामार होली मेला में जुटेंगे लाखों पर्यटक, दुरुस्त होंगी व्यवस्थाएं

 

 

मथुरा।बरसाना की लठामार होली के साथ सम्पूर्ण ब्रज में आयोजित होने वाले रंगोत्सव को तैयारी होने लगी हैं। इनका बृहस्पतिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने समीक्षा की।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री को अधिकारियों ने मेला की तैयारियों की जानकारी दी। अधिकारियों ने मेला की

व्यवस्थाओं के संबंध में बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन और 15 सेक्टर में विभाजित किया गया है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना और विशेष कर महिलाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेला से पहले चेकिंग के नाम पर स्थानीय दुकानदारों का शोषण नहीं होना चाहिए। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को

भी किसी प्रकार की परेशानी न करना हो। पूरे बरसाना क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए। बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा, मांट विधायक राजेश चौधरी, मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल, एमएलसी ओम प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]