
महापौर ने वार्ड 36 व वार्ड 45 में इंटरलॉकिंग और सीसी सड़क का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ किया
मथुरा।महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा नगर निगम के विकास कार्यों में लगातार गति प्रदान करते हुए नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 36 और वार्ड 45 संयुक्त रूप से कैबिनेट पार्षद राकेश भाटिया और उमा मुनेश दीक्षित के यहाँ लगभग 20-22 लाख रुपये से नव निर्माण होने वाली इंटरलॉकिंग और सीसी सड़क का विधिवत पूजा के साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के प्रत्येक क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। इन दोनों वार्डों में पहले भी निधि द्वारा सड़के बनवाई गयी है और जो भी
क्षेत्र में निर्माण होने से रह गया है उसको भी जल्दी बनवा दिया जायेगा। आज जिस सड़क का उद्घाटन हुआ है उससे यहां के स्थानीय निवासियों को आवगमन में काफी सहूलियत मिलेगी। इसके लिये स्थानीय निवासियों द्वारा पटुका पहनाकर महापौर का स्वागत किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में सुधांशु खंडेलवाल, दिनेश शर्मा एडवोकेट, गिर्राज धनी, श्याम बघेल, उमेश बघेल, शशांक गौड़, ब्रजनाथ शर्मा, अंकित राघव, अर्पित सारस्वत, अशोक बघेल, राहुल ठाकुर, राम ठाकुर, मान सिंह, अनिष वर्मा आदि उपस्थित थे।