विधायक पूरन प्रकाश ने बीएसपी कॉलेज में बांटे स्मार्टफोन

 

 

स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चहरे पर दिखी खुशी

 

मथुरा। स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना के तहत महावन तहसील के भिक्की सिंह प्रधान डिग्री कॉलेज कंजौली घाट में 629 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे गए। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश व प्रबंधक भिक्की सिंह प्रधान ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि मैं सभी को शुभकामना देता हूं कि जो लक्ष्य आपने जीवन में लिया है उसे प्राप्त करें।

इस अवसर पर पी सी चंद्रा जिला प्रशिक्षण अधिकारी मथुरा थाना प्रभारी क्राइम बलदेव,ओमवीर सिंह प्रधान अकोस,लेखराज सिंह प्रधान अवैरनी अर्जुन सिंह प्रधान अर्जुनिया, महावीर सिंह बलवीर सिंह पहलवान राजपाल लंबरदार गोपाल छौकर विष्णु शर्मा सुरेश देशवार गजेन्द्र सिकरवार , रामेश्वर सिंह, गौरव दुबे पुष्पेन्द्र भरगर चंद्रवीर छौकर भूरी सिंह चेयरमैन प्रवेन्द्र छौकर कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर चौ.योगेन्द्र छौकर प्रधान,संचालन सत्येंद्र छौकर ने किया। इस अवसर छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]